डॉ. हरिवंशराय बच्चन. Quotes / Poems in Hindi
1. जिन्दगी ज़ख्मों से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो.~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.3. वृक्ष हों भले खड़े, हों घने हों बड़े, एक पत्र छांह भी, मांग मत, मांग मत, मांग मत, अग्निपथ , अग्निपथ - डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
5. " पर बोलो टूटे तारों पर कब अम्बर शोक मनाता है जो बीत गई सो बात गई.. "~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
8. स्वयं नही पीता, औरों को, किन्तु पिला देता हाला, स्वयं नही छुता, औरों को, पर पकडा देता प्याला, पर उपदेश कुशल, बहुतों से मैने यह सीखा है, स्वयं नही जाता, औरों को पहुंचा देता मधुशाला !!!~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
10. मैं हूँ उनके साथ,खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़कभी नही जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार कभी नही जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार एक अकेले हों, या उनके साथ खड़ी हो भारी भीड़ मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़!!!~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
11. मन का हो तो अच्छा और न हो तो ज्यादा अच्छा, फिर वह इश्वर की मर्जी से होता है और इश्वर कभी हमारा बुरा नहीं चाहेगा..!! ~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
13. कभी फूलों की तरह मत जीना, जिस दिन खिलोंगे बिखर जाओंगे, जीना हैं तो पत्थर बन के जियो,किसी दिन तराशे गए तो खुदा बन जाओंगे।~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
15. मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता शत्रु मेरा बन गया है, छल रहित व्यवहार मेरा~ डॉ. हरिवंशराय बच्चन.
People also search :
Most famous 20 Japanese Proverbs and saying.
Korean Proverbs, idioms, Saying and Quotes
Mother Teresa Quotes: Thoughts, Teaching, and Biography
Best Business Quotes: Business Thoughts and Saying to Keep you Moving
0 Comments