Good Morning Quotes in Hindi
1."खुशी एक तितली की तरह है, जितना हम पीछा करते हैं, वह हमें उतना दौड़ाती है। पर, जब ध्यान कहीं और होता है, तो खुद कंधे पर आकर बैठ जाती है। " ~हेनरी डेविड थोरो
2. "कबिरा कुआँ एक है पानी भरें अनेक
बर्तन में ही भेद है पानी सब में एक.." ~ कबीर
3." तुलसी साथी विपत्ति के,विद्या विनय विवेक।
साहस सुकृति सुसत्यव्रत, राम भरोसे एक" ~ तुलसीदास
4. ''आवाज़ होने का मतलब ही क्या है, अगर हम उस समय चुप्पी साध लेते हैं, जब हमें चुप नहीं रहना चाहिए।' ~एंजी थॉमस
5." जब जिंदगी का मकसद प्रेम होता है, तब हर शक, दुख और डर बेमानी हो जाते हैं।" ~रूमी
6." मनुष्य बुराइयों के साथ सहज और सरल होकर नहीं जी सकता।" ~चाणक्य
7. राम बिमुख संपति प्रभुताई ।
जाइ रही पाई बिनु पाई " ~ तुलसीदास
8. आये नहीं थे स्वप्न में भी जो किसी के ध्यान में,
वे प्रश्न पहले हल हुए थे एक हिन्दुस्तान में!
सिद्धान्त मानव-जाति के जो विश्व में वितरित हुए,
बस, भारतीय तपोवनों में थे प्रथम निश्चित हुए ॥ ~मैथिलीशरण गुप्त
9. "महान से महान आत्मा भी दैहिक जरूरतों की अवहेलना नहीं कर सकती।"~खलील जिब्रान
10. दोस्त होता नहीं , हर हाथ मिलाने वाला.... ~अहमद फराज़
11. गिरे को उठाना
कितने ऊँचे का काम है;
जिसे सब नफ़रत करते हैं
उसे प्यार करने के लिए
कितनी हिम्मत चाहिए; ~हरिवंशराय बच्चन
12. दुख ही जीवन की कथा रही
क्या कहूँ आज जो नहीं कही ~ सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
13. या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥
14. सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान
एक ही थैले में भरे आँसू और मुस्कान ~ निदा फ़ाज़ली
15. " तुलसी गुरुता लघुता लहत,लघु संगति परिनाम। देवी देव पुकारिअत , नीच नारि नर नाम ॥ ~ तुलसीदास
16." हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है" ~मिर्ज़ा ग़ालिब
17. " जहाँ सुमति तहाँ सम्पति नाना।
जहाँ कुमति तहाँ बिपति निदाना।" ~ तुलसीदास
18. " दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है " ~निदा फ़ाज़ली
19. " अगर हम वर्ष में एक बार मेंढक की तरह टर्राएंगे तो अपने लक्ष्य को कभी प्राप्त नहीं कर सकते।" ~बाल गंगाधर तिलक
20. क्या करिये क्या जोड़िये, थोड़े जीवन काज ।
छांड़ि छांड़ि सब जात हैं , देह गेह धन राज ॥ ~ कबीर
21. शुरुआत में नारी प्रेमी से प्रेम करती है। उसके बाद वह प्रेमी से नहीं, प्रेम से प्रेम करने लगती है। ~ रामधारी सिंह 'दिनकर'
22. हंसि हंसि कंत न पाइए, जिनि पाया तिनि रोइ।
जो हाँसेहि हरि मिलैं, तो नहीं दुहागिन कोइ॥ ~ कबीर
23. " हाँ और नहीं---ये दुनियां के सबसे पुराने और छोटे शब्द हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल के लिए सबसे ज्यादा सोचना पड़ता है । " ~ पाइथागोरस
24. " देखने के लिए सारा आलम भी कम , चाहने के लिए एक चेहरा बहुत " ~असद बदायूनी
25. " सत्य में वह शक्ति है, जो मानव को असीमित शक्ति और अतुल्य बल प्रदान कर सकती है। यदि तुम अखंड सत्य का पालन करो, तो कोई भी तुम्हें रोकने में समर्थ नहीं है" ~स्वामी विवेकानन्द
26. ऐसे ज़िन्दा रहने से नफरत है मुझे
जिसमें हर कोई आए
और मुझे अच्छा कहे
मैं हर किसी की तारीफ़ करते भटकता रहूँ.... ~चंद्रकांत देवताले
27. मनुष्य अपना स्वामी नहीं,परिस्थितियों का दास है। ~भगवतीचरण वर्मा
28. का बरखा, जब कृषि सुखाने।
समय चूकि पुनि का पछताने " ~ तुलसीदास
29. "हमारा चरित्र कितना ही दृढ़ हो, पर उस पर संगति का असर अवश्य होता है।" ~प्रेमचन्द
30. "विचार और व्यवहार में सामंजस्य न होना ही धूर्तता है, मक्कारी है।" ~ प्रेमचंद
31. संसार में सबसे आसान काम अपने को धोखा देना है। ~ मुंशी प्रेमचंद
32. रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय।
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाँठ परि जाय" ~ रहीमदास
33. "किसी मृत व्यक्ति की बुराई करना उसे जीवित रखने का बढ़िया तरीका है।" ~मार्क ग्रेनिअर
34. "ईश्वर अखरोट देता है, लेकिन फोड़कर नहीं।" ~ फ्रेंज काफ़्का
35. मृत्यु तो एक दिन अवश्य आएगी परंतु जो कायर होते हैं वो मृत्यु के आने से पहले कई बार मर जाते हैं
36. सुखिया सब संसार है खावै और सोवै,
दुखिया दास कबीर है जागै और रोवै। ~ कबीरदास
37. हो जाए जहाँ शाम वहीं उन का बसेरा
आवारा परिंदों के ठिकाने नहीं होते ~मख़मूर सईदी
38. जिसने सहज रहना सीख लिया, वह न सिर्फ सामने वाले की प्रतिक्रिया से अच्छी तरह निबाह करता है, बल्कि जो प्रतिक्रिया देता है, वह भी सधी हुई होती है। ~टॉमस पेन
39. सुंदरता के बारे में तर्क जितना ही अधिक किया जाएगा, उसकी अनुभूति उतनी ही कम होगी" ~ रामधारी सिंह 'दिनकर'
40. जब मैं निराश होता हूँ, मैं याद कर लेता हूँ कि समस्त इतिहास के दौरान सत्य और प्रेम के मार्ग की ही हमेशा विजय होती है। कितने ही तानाशाह और हत्यारे हुए हैं, और कुछ समय के लिए वो अजेय लग सकते हैं, लेकिन अंत में उनका पतन होता है। इसके बारे में सोचो- हमेशा। ~ महात्मा गाँधी
41. आए ठहरे और रवाना हो गए
ज़िंदगी क्या है, सफ़र की बात है ~ हैदर अली जाफ़री
42. अगर आप सात बार गिरते हैं, तो आठ बार खड़े हों। ~जापानी कहावत
43. जब तक आप रुक नहीं जाते, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं ~कन्फ्यूशियस
44. इतना कुछ था दुनिया में
लड़ने झगड़ने को
पर ऐसा मन मिला
कि जरा-से प्यार में डूबा रहा
और जीवन बीत गया. ~कुँवर नारायण
45. दया करना इंसान का काम, न्याय करना भगवान का काम।" ~फ्रांसिस बेकन
46. हम अपना चेहरा तैयार करते हैं बाकी चेहरों से मिलाने के लिए" ~टी एस एलियट
47. क्या करिये क्या जोड़िये, थोड़े जीवन काज ।
छांड़ि छांड़ि सब जात हैं , देह गेह धन राज ॥ ~ कबीर
48. हम पैसे से एक मिनट का समय भी नहीं खरीद सकते, अगर हम ऐसा कर पाते तो अमीर लोग अधिक समय तक जीवित रहते" ~सिडनी पोर्टर
49. मैं धर्म से छूटकर सौन्दर्य पर और सौन्दर्य से
छूटकर धर्म पर आ जाता हूँ। होना यह चाहिए कि धर्म में सौन्दर्य और सौन्दर्य में धर्म दिखाई पड़े। ~दिनकर
50. "तुझ से बिछड़ना कोई नया हादसा नहीं
ऐसे हज़ारों क़िस्से हमारी ख़बर में हैं "~ आशुफ्ता चंगेज़ी
51. " सहायता बहुत महँगी चीज है
हर किसी से इसकी उम्मीद मत करना " ~अटल बिहारी वाजपेयी
53.'' कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है " ~शकील बदायुनी
0 Comments